सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के आदेश के परिपालन में संभागीय परिवहन अधिकारी के दिशा निर्देशन में संभागीय परिवहन सुरक्षा स्कॉट नर्मदापुरम द्वारा पिपरिया पचमढ़ी मार्ग पर यात्री वाहनों एवं भारी मालयानों की चेकिंग की गई और 24000 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई । महादेव मेले में परिवहन व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वाहनों चालकों को उचित दिशा निर्देश भी दिए गए ।