सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सोहागपुर । सोहागपुर के ग्राम करणपुर में चल रहे सवा सौ करोड़ शिवलिंग निर्माण में पधारे अनंत विभूषित द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी। इस अवसर पर महाराज को नागरिक संघर्ष समिति ,रेल रोको संघर्ष समिति,अधिवक्ता संघ ने ट्रेन स्टॉपेज के लिए ज्ञापन सौंपा। नागरिक संघर्ष समिति व अधिवक्ता संघ के सह सचिव शिवकुमार ने बताया ट्रेन नंबर 12191/12192 जबलपुर हजरत निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस,22187/221188 इंटरसिटी एक्सप्रेस व 12061/12061 जनशताब्दी एक्सप्रेस रेल गाड़ियों के स्टापेज के
लिए ज्ञापन दिया है। शंकराचार्य जी ने तत्काल सांसद की को फोन करके स्टॉपेज के लिए बातचीत की , सांसद जी ने कहा मैं रेल मंत्री जी से मिलकर आया हूं रेल मंत्री जी ने एक माह में स्टापेज होने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर चौधरी राजेंद्र सिंह, कन्नू लाल अग्रवाल, संतोष मालवीय, माधव भावसार, अभिलाष सिंह, चंदेल, शिरीष तिवारी, शिव कुमार पटेल, महेश पचौरी, संजय तिवारी, रामेश्वर कहार,सतीश नामदेव उपस्थित रहे।