सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नवीन भवन में शिफ्ट हुआ आयुक्त कार्यालय , नर्मदा जयंती एवं नर्मदापुरम के गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जल मंच से किया था नवनिर्मित आयुक्त भवन का लोकार्पण –
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम नगर के कोठी बाजार स्थित नवनिर्मित भवन में आयुक्त कार्यालय शिफ्ट हो गया है। उल्लेखनीय है कि 11 करोड़ 26 लाख की लागत से बने नवनिर्मित आयुक्त भवन का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 28 जनवरी को मां नर्मदा जयंती के अवसर पर लोकार्पण किया गया था। नवीन भवन में आयुक्त कार्यालय के साथ संभागीय किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, जनसंपर्क विभाग,श्रम विभाग,पेंशन विभाग,मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, संभागीय महिला एवं बाल विकास कार्यालय, सहकारिता, संभागीय नगरीय प्रशासन एवं आवास कार्यालय संचलित हो रहे हैं। जिले वासियों से आग्रह है कि वे इन विभागों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नवीन आयुक्त भवन में संपर्क कर सकते हैं।