सीईओ श्री गेमावत ने पुष्कर धरोहर योजना अंतर्गत खमरिया नंबर 2 के निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण कर शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों से संवाद कर मजदूरी भुगतान एवं कार्यस्थल पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद श्री गेमावत ने अधिकारियों के साथ उबड़ खाबड़ पथरीले रास्ते से लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर और दो किलोमीटर मोटरसाइकिल की सवारी कर हाथकुरी के अमृत सरोवर का निरीक्षण कर जायजा लिया। निर्माणाधीन सरोवर को गुणवत्तापूर्ण ढंग तय समय सीमा में कराए जाने के निर्देश दिए।