कटनी (15 फरवरी)- बेटा आज आपने क्या पढ़ा ? शिक्षकों ने आज आपको क्या पढ़ाया… ? मध्यान्ह भोजन कितने समय और कैसा मिलता है…ये सवाल जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने बुधवार को रीठी विकासखंड के माध्यमिक शाला मुरावल के छात्र-छात्राओं से विद्यालय के निरीक्षण के दौरान किए। इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों के विषय में जानकारी ली तथा उपस्थिति पंजी के अलावा संधारित पंजीयों का अवलोकन भी किया। सीईओ ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए पूछे जाने पर छात्रों ने बताया कि खाने की मात्रा अपर्याप्त और गुणवत्ता ठीक नही है। बच्चों ने यह भी बताया कि भोजन मीनू के अनुसार प्राप्त नहीं होता है, और खाना खाने के उपरांत हम से बर्तन भी धुलवाए पाए जाते हैं। सीईओ श्री गेमावत के समक्ष ऐसी गतिविधियां संज्ञान में आने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल नारी जागरण स्व सहायता समूह को पृथक किए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला सीईओ ने माध्यमिक शाला मुरावल के प्रधानाध्यापक को मध्यान्ह भोजन वितरण प्रबंधन में लापरवाही हेतु शोकॉज नोटिस और
विद्यालय से अनुपस्थित अतिथि शिक्षक रजनीश शर्मा को अवैतनिक किए जाने के निर्देश दिए। सीईओ ने अध्यापकों एवं विद्यार्थियों से शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली एवं समग्र बेहतर शिक्षण व्यवस्था संचालन के निर्देश अधिकारियों को दिए। सीईओ श्री गेमावत ने माध्यमिक शाला की शैक्षणिक एवं भोजन वितरण की समुचित व्यवस्था हेतु जनपद के सीईओ एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा सतत रूप से निगरानी करने हेतु भी कहा।