सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । शहीद हुए 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें भारतीय सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए थे। 14 फरवरी का दिन भारत के इतिहास में काला दिन माना जाता है, क्योंकि आज के ही दिन पुलवामा हमले में देश के जांबाज शहीद हो गए थे । आज पुलवामा अटैक की चौथी बरसी है। जय हो समिति के पदाधिकारी व सदस्यो द्वारा आजाद चौक मालाखेड़ी नर्मदापुरम
में शहीद वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति सदस्यों ने आजाद चौक से कैंडल मार्च निकालकर विभिन्न मार्गों से होते आजाद चौक पर मार्च पर समापन किया।
इस अवसर पर समिति संरक्षक भाजपा नेता पीयूष शर्मा, हंस राय, राजेश तिवारी, अनुराग तिवारी, अजय शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी अजय बाबरिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, पार्षद श्रीमती पूजा मालवीय, पार्षद दौलत यादव, महेश बावरिया, जय हो समिति के अध्यक्ष अर्पित मालवीय, समस्त समिति सदस्य सहित सभी देश भक्तों ने शहीद वीर जवानों को अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया ।