सीमा कैथवास की रिपोर्ट
इटारसी। इटारसी शहर के बीच बाजार भारत टॉकीज रोड स्थित शिवा काम्प्लेक्स की रात में करीब आधा दर्जन दुकानों में अज्ञात चोरों ने लाखो की चोरी हुई । चोर माल और नगदी उड़ा ले गए हैं। आज सुबह जानकारी मिलने पर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान और सिटी टीआई रामस्नेही चौहान मौके पर पहुंचे। इस दौरान संयुक्त व्यापार महासंगठन के अध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव हरीश अग्रवाल और नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आपको बता दे कि पुलिस को मौके पर कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं मिलने की बात कही गई है। केवल एक कैमरा है जिसमे धुंधला दिखाई दे रहा है। पुलिस को संदेह है कि लगभग 1 सप्ताह पूर्व हुई चोरी के आरोपी ही इस घटना में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। चोरों ने शिवा काम्प्लेक्स स्थित सैनी इलेक्ट्रॉनिक से लगभग डेढ़ लाख तथा मुस्कान फोटो से लगभग ₹ 2 लाख के कैमरा, लेंस, मेमोरी कार्ड और नगदी उड़ाए हैं। चोरी की घटना का पता चलते ही नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने मौका ए वारदात का निरीक्षण किया और व्यापारियों से चर्चा की। मीडिया से बातचीत में श्री चौरे ने कहा कि नगर पालिका शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया में है। उच्च गुणवत्ता के कैमरे लगाने का प्रयास कर रहे हैं, इसीलिए इस काम में थोड़ी देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका कैमरे लगा कर देगी जिसका संचालन पुलिस को अपने कंट्रोल रूम से करना है।
एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने डॉग स्कॉट भी लगाया है । डॉग स्कॉट से खोजबीन शुरू करवा दी है। वही इटारसी थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान ने बताया कि शिवा कंपलेक्स में चोरी की घटना हुई है। इस दौरान कॉम्प्लेक्स में सीसीटीवी कैमरे नहीं मिले हैं जिससे दिक्कत आ रही है। 1 एक सीसीटीवी कैमरा मिला है परंतु उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं होने से पहचान नहीं हो पा रही है इसलिए अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं , अभी पुलिस की जांच जारी है।