सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सिवनी मालवा । सिवनी मालवा पत्रकार संघ के द्वारा पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय उमाशंकर चंद्रायण की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पत्रकार संघ अध्यक्ष नंदकशोर व्यास ने दुख व्यक्त करते हुए कहां कि पत्रकार अपने कर्तव्यों का पालन निस्वार्थ भाव से करता है और अपनी जान जोखिम में डालकर खबरों के जरिए सत्यता उजागर करता है ऐसे पत्रकारों पर संकट आता है तो शासन – प्रशासन और राजनेता हाथ खड़े कर देते हैं। आज स्वर्गीय चंद्रायण की मौत के 2 वर्ष पूरे हो गए हैं , पुलिस प्रशासन ने आज तक उनकी हत्या का खुलासा तक नहीं कर पाई है, यह बड़े दुख की बात है। हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि शीघ्र अति शीघ्र सच्चाई सामने लाकर मामले का खुलासा करें। श्रद्धांजलि सभा में उपाध्यक्ष राजू राठौर, सचिव सुरेंद्र गौर, राम शंकर शर्मा, विनीत राठी राजा तिवारी अरुण कश्यप मनमोहन राठौड़ , चंद्रशेखर बाथव, उमेश गौड, राम शंकर दुबे, आदि सिवनी मालवा के पत्रकारगण मौजूद रहे ।