कटनी (14 फरवरी) – जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा जनसुनवाई के स्थानीय समाधान कार्यक्रम मे मंगलवार को लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। स्थानीय समाधान मे रेडमली 110 शिकायतों का चयन किया गया। जिसमें 88 शिकायतें संतुष्टि से बंद हुई तथा 42 शिकायतें लंबित लंबित रही। शिकायतों का अंतिम चयन कर शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में शिशिर गेमावत अपर कलेक्टर (सी०ई०ओ०जि०प०) कटनी द्वारा समीक्षा एवं सुनवाई की गई। जिसमें विद्युत विभाग की 8 ट्रांसफार्मर से सबंधित सबित शिकायत क्षेत्र में कम लगाकर शिकायतकर्ता को सूचित करते हुये निराकरण कराने निर्देश दिये गये। राजस्व विभाग 3 संबंधित पटवारी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करते हुये आगामी गिरदावरी वास्तविक कृषि क्षेत्र में उपस्थित होकर फसल पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिये गये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग 3 ग्राम खरखरी नंबर 1 में हैण्डपंप खराब एवं हैण्डपंप 2 साल से खराब होने से संबंधित शिकायत 15 दिवस में कार्यवाही पूर्ण कर संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये। जिला अस्पताल से संबंधित 8 शिकायतों में से समाधान में चयन उपरांत शिकायत कमांक 20587871 शिकायतकर्ता काजल को 1400 रुपये की राशि एवं शिकायतकर्ता कृपाल सिंह शिकायत क्रमांक 20802392 को 1400 रुपये एवं 10800 रुपये का तत्काल भुगतान कराया गया तथा शिकायत कमांक 19951869 शिकायतकर्ता मनीषा चैधरी को 1400 रुपये एवं 10600 रुपये एवं शिकायत क्रमांक 20580024 शिकायतकर्ता कमलेश को राशि 1400 रुपये एवं 10800 रुपये का भी तत्काल भुगतान कराया गया एवं शेष शिकायतों में वास्तविक स्थिति का परीक्षण कर निराकरण कराने के निर्देश दिये गये। नगर निगम कटनी की 3 वास्तविक निराकरण आनलाईन दर्ज न करने के कारण सबंधित एल-1 अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुये शिकायत का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराये जाने
निर्देश दिये गये। राजस्व विभाग संबंधित सीमांकन की 3 शिकायतों के निराकरण के लिए अनुविभागीय अधिकारी रा० बहोरीबंद को निर्देशित किया गया। जिसमे शिकायत को वास्तविक स्थिति से लिखित में अवगत कराये एवं शासन के नियमानुसार अविलंब निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये। पंचायत विभाग की 8 शिकायतों में से शिकायतकर्ता सफिक शिकायत क्रमांक 20597002 को समाधान में चयन आवेदक की सुनवाई कर ग्राम पंचायत उपरियापान शिकायतकर्ता को 48700 रूपये का ई०पी०ओ० के माध्यम से तत्काल भुगतान कराया गया एवं शेष लंबित शिकायतों का तत्काल शिकायत पर कार्यवाही पूर्ण कर संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये।