कटनी (14 फरवरी)- बेहतर शिक्षा व्यवस्था पर खास फोकस करने के साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिलाने मंगलवार को जिले के जिले के संवेदनशील कलेक्टर अवि प्रसाद सततरूप से आंगनवाड़ी केंद्रों, छात्रावास व स्कूलों में निरीक्षण कर रहे है। मंगलवार को नगर परिषद बरही के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 11 में कलेक्टर श्री प्रसाद पहुंचकर बच्चों संग बैठकर खूब बात की। बच्चों को लाड़ -दुलार किया। बच्चें ऐसे बात कर रहे थे जैसे उनके अभिभावक पहुँच गए हो, बातचीत के दौरान सभी बच्चों को उन्होंने टॉफी का वितरण किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से उन्होंने पोषण आहार व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। इसके पहले कलेक्टर श्री प्रसाद विजयनाथधाम शिव मंदिर पहुँचकर जिलेवासियों की मंगल कामना के लिए पूजा-अर्चना की।कलेक्टर श्री प्रसाद ने आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण करते हुए बच्चों को वितरित होने वाले पोषण आहार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कुपोषण की सेम और मेम श्रेणी के बच्चों की जानकारी ली। बच्चों को मिलने वाले नाश्ता, मध्यान्ह भोजन, कुपोषित बच्चों की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान निर्देश दिए कि केंद्र पर सफाई, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में नाश्ता और मध्यान्ह भोजन सहित अन्य पोषण आहार सामग्री का वितरण समय पर और नियमित रूप से किया जाए।