कटनी (14 फरवरी)- शासकीय महाविद्यालय बरही में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा आकस्मिक दौरा किया गया। जिसमें कलेक्टर द्वारा महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कर विद्यार्थियों एवं प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा से महाविद्यालय की विभिन्न सुविधाओं के संबंध मे चर्चा की गई, जिसके बाद कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा प्राचार्य के माध्यम से बताई गई मूलभूत समस्याओं जैसे अध्ययन कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, खेल मैदान, ऑडोटोरियम, शैक्षणिक स्टाफ के अभाव, लंबे समय से विचाराधीन पदों की स्वीकृति जैसे मामलों पर अपने स्तर से समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही मौखिक रूप चार कमरों एवं खेल मैदान के समतलीकरण
के लिए मुरूम एवं मिट्टी उपलब्ध कराने की बात कही गई। कलेक्टर महोदय द्वारा रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह एवं स्वयंसेवकों से विशेष चर्चा की गई साथ ही अपने विद्यार्थी जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना में किए गए दिल्ली राजपथ परेड की जानकारी देते हुए स्वयंसेवकों को सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया, निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा, डॉ अरविंद सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आर. के. त्रिपाठी, डॉ आर जी सिंह, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ रश्मि त्रिपाठी, प्रियंका तोमर, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ मंजुलता साहू, डॉ. के. के. निगम, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, मनीष मिश्रा, पुष्पेंद्र तिवारी, रूपा शर्मा, पवन दुबे, मनोज कुमार चौधरी, संतोषी तिवारी, दीपेंद्र चतुर्वेदी, कैश अंसारी, मिनी तुमराली, नीलम मिश्रा, सोनम पाण्डे, आशीष तिवारी, महिमा तिवारी, सतीश विश्वकर्मा, रवि साहू तथा स्टॉफ के सभी सदस्यो एवं रा. से. यो. स्वयंसेवक विक्रम, आशीष, धर्मेंद्र, शुभम, रश्मि, शिवम, सपना, लक्ष्मी, रामभजन, रामकृपाल, अभिषेक, लक्ष्मी, खुशी, नीलम, काजल, शिवानी शुभम, दीपक, दीप्ति, पूर्णिमा, रंजीत, सरस्वती, आंचल, द्रोपती, निधि, शीतल आदि उपस्थित रहे