जबलपुर दिनांक 13 फरवरी, 2023 भारतीय उन्नत नस्ल की गायों के पालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा ‘मुख्यमंत्री पशुपालन एवं विकास योजना’ अंतर्गत “भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों की पुरूस्कार योजना” हेतु 11-12 फरवरी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पशु चिकित्सा परिसर, अधारताल में किया गया। इस आयोजन में कुल चयनित प्रथम 10 गायों को प्रतियोगिता हेतु एक दिन पूर्व ही बुला लिया गया था। प्रतियोगिता में शामिल गायों में राजेश पटेल ग्राम कंदराखेड़ा जनपद पनागर की गिर नस्ल की गाय ने सर्वाधिक 15.458 लीटर प्रतिदिन औसत दुग्ध उत्पादन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर 51 हजार रूपये प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। मृगेंद्र सिंह ग्राम बारहा जनपद जबलपुर की हरियाणा नस्ल की गाय ने 13.764 लीटर दुग्ध उत्पादन के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त कर 21 हजार रूपये एवं दीपक नंदनवार निवासी फूटाताल जबलपुर की गिर नस्ल की गाय ने 11.086 लीटर दुग्ध उत्पादन के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर 11 हजार रूपये का नगद पुरुस्कार जीता
आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र व पारितोषक भी दिए गए। पुरुस्कार नहीं जीत सके प्रतिभागियों को भी आयोजन समिति ने प्रमाण पत्र व भेंट प्रदान की। आयोजन के नोडल अधिकारी डॉ सौरभ गुप्ता ने संपूर्ण योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पशुपालकों के साथ प्रतिभागी गायों के रुकने-ठहरने एवं खाने-पीने की संपूर्ण व्यवस्था भी निःशुल्क की जाती है साथ ही परिवहन का व्यय भी पशुमालिकों को दिया जाता है। पुरुस्कार वितरण व समापन समारोह में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश गौपालन एवं पशुसंवर्धन बोर्ड की कार्यपरिषद के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद जी गिरी अध्यक्ष ने अपनी तरफ से 2 हजार रूपये की राशि देते हुए पुरुस्कार नहीं जीत सके पशुमालिकों का मनोबल बढ़ाया। स्वामी जी ने गौ-पालन एवं पशुसंवर्धन बोर्ड की भविष्य की कार्ययोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सड़कों पर घूमते बेसहारा गौवंश के लिए मध्यप्रदेश में गौवंश वन्य विहार खोले जाएंगे जिसकी शुरुवात संस्कारधानी में कुंडम के गंगई वीर से शीघ्र ही होगी। उन्होंने बताया कि गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की आवश्यकता है जिसके लिए संचालन समितियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जनसामान्य की भागीदारी भी उतनी ही आवश्यक है। गाय के सामिप्य उसके वात्सल्य के बिना मानव मात्र का कल्याण संभव नहीं है। समापन समारोह में मनोहर सिंह अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति, रविशंकर पटेल उपाध्यक्ष एवं पंकज शिवात्रे सदस्य (अशा.) जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
विभाग के संयुक संचालक डॉ विनोद बाजपेयी एवं उपसंचालक प्रफुल्ल मून भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मंच का संचालन डॉ ज्योति तिवारी ने किया। आयोजन समिति के सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रतीक नामदेव की महत्पूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में डॉ अच्युत दीक्षित, डॉ अविनाश श्रीवास्तव, डॉ मनोज वैश्य, डॉ विष्णु गुप्ता, डॉ प्रज्ञा राजपूत एवं समस्त विभागीय स्टाफ के साथ मीडिया जगत से श्री राकेश श्रीवास भी उपस्थित रहे