जबलपुर, 13 फरवरी, 2023 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 15 फरवरी के प्रस्तावित प्रवास के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने कुंडम पहुंचे कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने यहां स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरीक्षण भी किया। श्री सुमन ने इस दौरान छात्राओं से संवाद किया और उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने छात्राओं से पूछा कि उन्हें भोजन में क्या-क्या मिलता है और पढाई के लिए कितना समय देती हैं। छात्राओं ने बताया कि वे छात्रावास से नाश्ता कर स्कूल जाती हैं, स्कूल में मध्यान्ह भोजन करती हैं और स्कूल से वापस आने पर उन्हें शाम को फिर नाश्ता मिलता है। रात को भोजन के बाद पढ़ाई करती हैं। कलेक्टर ने छात्राओं से प्रतिदिन की दिनचर्या जानने के बाद पूछा कि सिर्फ पढ़ती ही हैं या खेलती भी हैं। उन्होंने छात्राओं को दिनचर्या में पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी स्थान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा स्वस्थ्य शरीर और स्वस्थ्य मन के लिये पढ़ाई के साथ-साथ खेलना और मस्ती करना भी जरूरी है। कलेक्टर श्री सुमन ने छात्राओं से संवाद के दौरान उनकी समस्यायें भी पूछी। छात्राओं की हिचकिचाहट को देख उन्होंने कहा यदि वे समस्या नहीं बतायेंगी तो उन्हें दूर कैसे किया जा सकेगा। इसलिए खुलकर अपनी समस्या उनके सामने रखें।
सहज और सरल लहजे में पूछे गये इस प्रश्न के जबाब में छात्राओं ने पानी की कमी को प्रमुख समस्या बताया। छात्राओं ने कहा कि छात्रावास में सुबह पानी आता है लेकिन दिनभर के लिए पर्याप्त नहीं होता। कलेक्टर ने इस समस्या को दूर करने के लिये अधिकारियों को स्थाई समाधान होने तक छात्रावास में टेंकर से पानी की आपूर्ति करने के निर्देश दिये। ज्ञात हो कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास कुंडम में कक्षा छठवीं से आठवीं तक की करीब 150 बालिकायें रह रही हैं। स्कूल के अलावा छात्राओं को यहां पढ़ाने अतिथि शिक्षक भी नियुक्त किये गये