रिपोर्टर शुभम सहारे
छिंदवाड़ा जिले के चांद नगर के वॉर्ड नंबर 11 में आधी रात को अज्ञात कारणों से डेकोरेशन टेंट में आग लग गई, जिससे लगभग 25 लाख की डेकोरेशन सामग्री जलकर खाक हो गई। आगजनी की घटना के बाद हड़कंप मच गया काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हद तो तब हो गई जब नगर परिषद चांद की फायर ब्रिगेड में पानी ना होने के कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया, जब तक छिंदवाड़ा की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। चांद टीआई विष्णु मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक वॉर्ड नंबर 11 में रहने वाले दशरथ सोनी ने थाने को सूचना दी है कि देर रात करीब 1:00 बजे उनके मकान के बाजू के प्लॉट में रखें उनके डेकोरेशन के सामान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसके कारण उनका 25 लाख 52 हजार 750 रुपये का डेकोरेशन का सामान पूरी तरह से जल गया