तीन बच्चों को गंभीर हालत में कटनी रेफर किया।
19 बच्चों का विजयराघवगढ़ हॉस्पिटल में उपचार जारी।
कटनी जिले के विजयराघवगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम घुनौर एवं रजरवारा नंबर 1 में फाइलेरिया की दवा स्कूलों में बच्चों को खिलाई गई।बताया जाता है
कि दोनों गांवों के स्कूलों में दवा का सेवन करने के बाद लगभग 2 दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी।अधिकांश बच्चों को चक्कर आने लगे और कुछ बच्चों को उल्टियां भी हुई। आनन फानन बच्चों को उपचार के लिए विजयराघवगढ़ हॉस्पिटल लाया गया। यहां 3 बच्चों की हालत गंभीर देख कर उन्हें उपचार के लिए कटनी रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार 19 बच्चों का उपचार विजयरावगढ़ हॉस्पिटल में जारी है। खबर मिलने के बाद कांग्रेस नेता नीरज सिंह बघेल हॉस्पिटल पहुंचे और बच्चों का हालचाल जाना।
रिपोर्टर शैलेष पाठक