सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले से 325 तीर्थयात्रियों का जत्था विशेष ट्रेन से आयोध्या के लिए रवाना किया गया। रेलवे स्टेशन नर्मदापुरम से सभी यात्रियों का स्वागत करने अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती फरहीन खान , तहसीलदार श्री शैलेंद्र बढ़ोनिया, सीएमओ श्री नवनीत पांडेय पहुंचे। इस दौरान तीर्थयात्री तथा उनके परिजन बड़ी संख्या में मौजूद थे। जिले से ट्रेन तीर्थ स्थल अयोध्या जा रहे हैं। तीर्थययात्रा रवाना होने से पूर्व नगर पालिका प्रांगण में तीर्थयात्रियों का स्वागत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा फूलमालओं से किया गया। नर्मदापुरम जिले के लिए 325 बर्थ आवंटित की गई हैं। तीर्थदर्शन योजना के माध्यम से जाने वाले जिले के बुजुर्गों और उनके परिजनों में विशेष उत्साह देखा जा रहा था। नगर पालिका कार्यालय के समक्ष यात्रियों को उनकी टिकिट प्रदान की गई। समारोह में मौजूद नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चाैहान के द्वारा तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से हमारे बुजुर्ग आसानी से तीर्थ यात्रा कर रहे हैं। श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के मुखिया श्री चौहान ने देश के विभिन्न तीर्थों का दर्शन इन वरिष्ठ नागरिकों का करा दिया है। यह योजना वास्तव में बहुत ही अच्छी योजना है। बुढ़ापे में हर बुजुर्ग तीर्थ यात्रा करना चाहता है लेकिन अनेक परेशानियां होने से नहीं कर पाते हैं। शासन द्वारा यह यात्रा नि:शुल्क कराई जा रही है। तथा उनकी सहायता की जाती है। शासन के कर्मचारी इन यात्रियों के साथ जाते हैं। जिससे उनकी हर सुविधा का ध्यान दिया जाता है। इस मौके पर नगर पालिका के पार्षद के साथ ही श्री महेन्द्र यादव, राजेश तिवारी, श्री हंस राय, श्री प्रसन्ना हर्णे, लोकेश तिवारी, सुनील राठौर, सागर शिवहरे, श्री विकास नारोलिया, प्रशांत दीक्षित तथा नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे। पंचायत एवं समाजसेवा विभाग के कर्मचारियों के द्वारा यात्रियों की टिकिट तैयार की गई। वहीं भोजन तथा नाश्ते की व्यवस्था की गई।
यात्रियों ने जताई खुशी, यह बहुत ही अच्छी योजना –
बनखेड़ी से आई पार्वती बाई, मान सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह बहुत ही अच्छी योजना है जिसके कारण आज हमें तीर्थ दर्शन के लिए विशेष ट्रेन में अयोध्या जाने का मौका मिल रहा है। सोहागपुर की मनोज कुमार ने कहा कि मेरी बहुत इच्छा थी कि रामलला के जन्म स्थान के दर्शन करने जाऊं लेकिन ऐसा सौभाग्य नहीं मिल पा रहा था। यह सौभाग्य प्रदेश की सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्राप्त हो रहा है। सिवनी मालवा के मुकुंद ने कहा कि जैसे ही हमें मालूम हुआ कि तीर्थदर्शन योजना के फार्म भरा रहे है। तो हमारी बहुत इच्छा थी कि हम भी तीर्थदर्शन के लिए जाएं बहुत खुशी हो रही है कि हमें मौका मिल रहा है।