कटनी (11 फरवरी) – प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सरकार के खजाने पर जनता का पूरा हक है। प्रजातंत्र में जनता सर्वोपरि होती है। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने यह बात आज यहां मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलवारा में आयोजित विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए कही।
प्रभारी मंत्री ने यहां 40 लाख रूपये की लागत के कई विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी किया।
इस दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जगदीश उरमलिया, पूर्व जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, सुनील उपाध्याय, अश्वनी गौतम, सुरेश सोनी, सरपंच सुजाता देवी सिंह, मृदुल मिश्रा, किरण जैन, मनीषा प्यासी, मनीष दुबे, रणवीर कर्ण, महेश शुक्ला, अजय माली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे ।
प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधायक संदीप जायसवाल द्वारा गुलवारा के समग्र विकास के लिए की गई मांगों को पूरा करने की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार का खजाना जनता का है तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा इसलिए यहां सामुदायिक भवन का निर्माण हेतु 30 लाख रूपये सहित स्थानीय नदी में स्टॉप डेम बनाने का प्रस्ताव तैयार करने, जल जीवन मिशन के तहत गुलवारा के वार्ड क्रमांक 1 और 9 में पाइप लाइन डालकर सुगम पेयजल आपूर्ति करने हेतु डीपीआर बनवाने, मुक्तिधाम में हैंडपंप सहित कंप्यूटर व सिलाई मशीन प्रशिक्षण केन्द्र शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय सीमा तय की है कि वर्ष 2024 तक देश में कोई भी गरीब बेघर नहीं रहेगा और घर-घर नल से शुद्ध पानी पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से विकास एवं जन कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं । उन्होंने विधायक संदीप जयसवाल के द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि श्री जायसवाल मुख्यमंत्री जी और मंत्रियों के निरंतर संपर्क में रहकर क्षेत्र के विकास के लिए चर्चा करते रहते हैं।
विधायक संदीप जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार चरणबद्ध तरीके से विकास कर रही है। इस अंचल में करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से विकास व निर्माण कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुलवारा में ही करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से शासकीय कन्या महाविद्यालय का अत्याधुनिक भवन बनकर तैयार है। श्री जायसवाल ने गुलवारा के आसपास बनी चौड़ी सड़कों का जिक्र करते हुए कहा कि बिलहरी से देवगांव तक 40 करोड रुपए की लागत से सड़क बनी है, इससे आवागमन सुगम हुआ है, 16 करोड़ की लागत से निवार और जोबी कला सहित अन्य स्थलों में बाईपास बन रहे हैं।
श्री जयसवाल ने गुलवारा के लिए सोलर लाइट, पानी टैंकर, स्टॉप डेम, घाट निर्माण, बिलहरी से गर्ल्स कॉलेज के तक 1 किलोमीटर पक्का मार्ग निर्माण, छात्राओं के लिए छात्रावास, मढिया के पास रंगमंच निर्माण, मुक्तिधाम में बाउन्ड्रीवाल निर्माण एवं हेण्डपंप, नवीन ट्रांसफार्मर व विद्युत लाईन सहित नर्मदा नहर का पानी नदी में मिलानें जैसे कई कार्यो की जरूरत प्रभारी मंत्री से बताई। प्रभारी मंत्री ने इन सब को पूरा करने की बात कही।
श्री जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान गुलवारा के 114 पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है । यहां के 136 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिला है, 400 परिवारों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची के माध्यम से निःशुल्क राशन मिल रहा है, 130 व्यक्तियों को पेंशन मिल रही है तो, 1099 आयुष्मान कार्ड बने हैं, जिसमें 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज का प्रावधान है।
इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी चंदन ने कहा कि क्षेत्र में स्थानीय जरूरतों के अनुसार विकास कार्य हो रहे हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इसके पूर्व यहां विकास यात्रा का स्वागत उत्सवी माहौल के बीच आतिशबाजी और बैंड बाजे के साथ किया गया। विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों से संवाद कार्यक्रम के पूर्व कन्या पूजन व शारदा स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों ने मंगल गीत गाकर आगंतुकों का स्वागत किया । इस मौके पर लाड़ली लक्ष्मी योजना, छात्रवृत्ति योजना, आयुष्मान कार्ड तथा खाद्यान्न पर्ची के हितलाभ का वितरण हितग्राहियों को किया गया।