सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम स्थानीय नेहरू पार्क में आहूत बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार अखिल भारतीय सद्भावना संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर अरुण दीक्षित, संरक्षक निर्मल शुक्ला एवं केएस राजपूत, संयोजक उल्फत सिंह यादव, कार्यालय प्रभारी भागचंद बर्गले, उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र जीत सिंह, अशोक दीबोलिया , ललित यादव, डॉक्टर मयंक तोमर ,केके शर्मा ,जगदीश मिश्रा, सचिव मोहम्मद आदिल फाजली, विलियम मसीह ,कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ,संयुक्त सचिव मोहम्मद अकरम खान , लल्ला सोनी प्रदीप मांझी, रमेश गोप्लानी, संगठन सचिव हेमंत शर्मा ,अशोक परसाई ,संजय दुबे, सुनील मांझी , प्रचार सचिव श्रीमती सुशीला बर्गले, जय बाला निगम , शेष कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र की जाएगी । उक्त जानकारी कार्यालय प्रभारी भागचंद बर्गले द्वारा दी गई।