झांसी खजुराहो नेशनल हाईवे पर उल्दन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निमोनी तिगैला के नजदीक मोटरसाइकिल सवारों को चार पहिया गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया। तो वही मौके से चार पहिया गाड़ी भाग भी निकली।
जानकारी के मुताबिक निवाड़ी चुरारा निवासी राधाचरण अपनी बेटियों के साथ मध्य प्रदेश छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम मंदिर से दर्शन कर वापस अपने गांव निवाड़ी की तरफ लौट रहा था। तभी निमोनी तिगैला के नजदीक पीछे से आ रही चार पहिया गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवारों को अपनी चपेट में ले लिया साथ ही टक्कर मारने के बाद गाड़ी मौके से भाग निकली। तो वहीं घटना की जानकारी राहगीरों के द्वारा बंगरा चौकी प्रभारी बृजेश साहू को दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने नेशनल हाईवे पर पहुंचकर दुर्घटना कर भाग रही गाड़ी को खोजते हुए उसको रोकने का प्रयास किया। तो वही गाड़ी वहां से भी मौके से भाग निकली। पुलिस के द्वारा गाड़ी का पीछा कर उसे अपने कब्जे में ले लिया गया। वहीं घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा पहुंचाया गया। दुर्घटना में राधाचरण व उसकी दो बेटियां घायल हो गई। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।
मऊरानीपुर से मृतुन्जय सिंह की रिपोर्ट