सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी शनिवार को जिला न्यायालय परिसर नर्मदापुरम में प्रात: 10.30 बजे से किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ एडीआर सेंटर के सभाकक्ष में किया गया। नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आलोक अवस्थी ने मामलो की सुनवाई के लिए 24 न्यायिक खंडपीठों का गठन किया है।
साल की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन पूरे भारत में किया जा रहा है। लेकिन इस साल की प्रथम नेशनल लोक अदालत का अधिवक्ताओं ने कार्य से विरत रहकर बहिस्कार किया। नर्मदापुरम जिला अधिक्ता संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देश पर अधिनस्थ जिला न्यायालय में लंबित 25 सिविल एवं आपराधिक प्रकरणों के निराकरण के निर्देश है जिसके विरोध में आज अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। उन्होंने कहा कि नेशनल लोक अदालत के दिन कार्य न होने से कार्य प्रवाभित हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान संघ अध्यक्ष केके थापक, सहसचिव सुरेन्द्र सिंह राजपूत, ग्रंथपाल श्रीप्रकाश दुबे, कार्यकारणी सदस्य सीके कुरापा, राजेश चोरे, रीतेश विश्व कर्मा , वृजेन्द्र सिंह राजपूत, क्षमा चौहान, पूजा अवस्थी, वरिष्ठ अधिवक्ता एसएस ठाकुर, व्हीके चौहान ,के के जराठे, जेके तिवारी, विनोद दीवान, एनपीशर्मा, जीआर सराठे, रोहित पालीवाल , रामराज सिंह ठाकुर, सुश्री विजया कदम, भूपेन्द्र वर्मा, अजय तिवारी, सतीश दीक्षित , राजेन्द्र मिश्रा, नीतेश गौर, माधव हर्णे, जितेन्द्र गौर, मनोज चौधरी, सौरभ तिवारी, मनोज चौरे, आशीष ठाकुर, अनिल गौर, दीलिप सिंह ठाकुर, विनीत वर्मा, शेखर रूसिया, रोहित पालीवाल, आदित्य तिवारी, गुरप्रीत कौर, नेहा पांडे, दीपिका शर्मा, तारा मालवीय, सोनल वैष्णव आदि मौजूद रहे।