कटनी (11 फरवरी)- आप सभी बच्चे बहुमुखी प्रतिभा के धनी है ,आप में से ही कोई डॉक्टर, इंजीनियर, समाजसेवी और उच्च प्रशासनिक पदों को सुशोभित कर और विभिन्न क्षेत्रों में रहकर समाज और देश के लिए प्रतिभा का उपयोग कर समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करेगा। यह बात जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने शनिवार को राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर उत्कृष्ट विद्यालय कटनी में आयोजित विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहीं। उल्लेखनीय है कि माध्यमिक स्तर के छठवीं से आठवीं कक्षा के एवं उत्तर माध्यमिक स्तर से नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रौद्योगिकी और खिलौने थीम पर विभिन्न प्रकार के अभिनव मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी में रखे गए थे। इसके पूर्व जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने जिला परियोजना समन्वयक के के डेहरिया, जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक- शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने और लक्ष्य निर्धारित कर उसे एचीव करने को कहा। आयोजित प्रदर्शनी में प्रौद्योगिकी एवं खिलौने के उप विषयों के अंतर्गत सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, पर्यावरण अनुकूल सामग्री, स्वास्थ्य और स्वच्छता, परिवहन और नवाचार, पर्यावरण संबंधी चिंताएं, वर्तमान नवाचार के साथ ऐतिहासिक विकास और हमारे लिए गणित विषयों पर छात्र छात्राओं ने अभिनव और विविध विधाओं पर संदेश देते हुए मॉडल प्रस्तुत किए। तीन सदस्यों के निर्णायक मंडल ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार हेतु छात्र-छात्राओं का चयन किया। आयोजित प्रदर्शनी में विकास खंड शिक्षा अधिकारी, उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक- शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।