कटनी (11 फरवरी)- मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत साधूराम स्कूल परिसर में आज रविवार को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के सुचारू क्रियान्वयन हेतु समस्त तैयारियां एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जावे। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ और प्रभारी निगमायुक्त श्री शिशिर गेमावत ने शनिवार को साधूराम स्कूल में की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए नगरपालिक निगम के अधिकारियों को दिए। विदित हो कि रविवार को नगर पालिक निगम और जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा पात्र पाए गए 83 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न होगा। इसमें 43 नगरीय क्षेत्र से एवं 40 जोड़े ग्रामीण क्षेत्रों से शामिल होकर नव दांपत्य जीवन की शुरुआत करेंगे । प्रभारी निगमायुक्त श्री गेमावत ने बताया कि नवविवाहित जोड़ों को वितरित की जाने वाली सामग्री गुणवत्तापूर्ण हो और सामूहिक विवाह सम्मेलन का कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन हो इसके लिए प्रभारी मंत्री जी के अनुमोदन उपरांत चौदह सदस्यों की आयोजन समिति गठित की गई है। जिसमें जनप्रतिनिधि, शासकीय अशासकीय सदस्य शामिल है। आयोजन समिति के मार्गदर्शन में सामूहिक विवाह सम्मेलन का कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न होगा। साधूराम स्कूल कटनी में सामूहिक विवाह स्थल के निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी प्रिया चंद्रावत, जनपद के सीईओ राजेश नरेंद्र सिंह, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार जागेश्वर पाठक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे