कटनी आज रविवार 12 फरवरी को साधुराम विद्यालय में नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रभारी निगमायुक्त शिशिर गेमावत ने पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेते हुए एव उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्वों को समय पर निर्वहन करने निर्देशित किया। साधुराम विद्यालय पहुंचे निगमायुक्त ने नगर निगम एवं जिला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों को रविवार प्रातः 9 बजे के पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सोपे गए दायित्वों को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने वैवाहिक बंधन में बंधने वाले जोड़ों को शासन द्वारा दी जाने वाली सामग्री को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रिया चंद्रावत उपायुक्त नगर निगम पीके अहिरवार राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक अतिक्रमण दस्ता प्रभारी शैलेंद्र पयासी सहित नगर निगम जिला पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।