सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। शासकीय नर्मदा महाविधालय में विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। सरस्वती पूजन द्वारा शुभारंभ मेले में स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य डॉ ओ एन चौबे ने विद्यार्थियों से कहा कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न कंपनियों ने मेले में अपने काउंटर बनाए हैं। योग्यतानुसार युवा आवेदन कर सकते हैं। अध्ययन के साथ छोटे-छोटे पार्ट टाइम जॉब से ही करियर की शुरुआत होती है। प्लेसमेंट अधिकारी डॉ आलोक मित्रा ने जानकारी दी कि कुल 27 कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। पंजीयन संख्या 1094 तथा चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 384 रही। जिसमें दसवीं, 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थी शामिल हैं। जीपी रैकवार, डॉ आरएस बोहरे, डॉ दिनेश श्रीवास्तव, डॉ केशव मिश्रा, डॉ योगेंद्र सिंह, डॉ मालती पटेल ,नितिन वाघमारे, एस के झा,मेघा रावत, रीनू वर्मा सहित समस्त प्राध्यापकों का सक्रिय रूप से सहयोग रहा।