सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सिवनिमलवा । सिवनीमालवा समस्त कार्यालय कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारीयों द्वारा 13 सूत्री मांग पत्र पर 10 फरवरी शुक्रवार को “सिवनी मालवा नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन द्वारा सहमति दर्ज कराई गई। उक्त बैठक में सिवनी मालवा नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन द्वारा समस्त मांगों पर पुनः विचार करते हुए अधिक से अधिक मांगों को तुरंत पूरा किया गया। आगामी समय में शेष मांगों को भी पूरा किया जाएगा इसका भरोसा दिया गया। विदित हो कि 31 जनवरी सिवनी मालवा नगरी निकाय के समस्त कर्मचारियों के आर्थिक विकास के 13 बिंदु मांग पत्र को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया । उक्त 13 बिंदु पर निराकरण दिनांक 03 फरवरी को कर दिया गया किन्तु निराकरण से अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी संगठन संतुष्ट नहीं हो पाया था। चूंकि उक्त मांगे अनुसूचित जाति एवं मजदूर वर्ग से संबंधित थी इसलिए भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष तरुण घाँवरी , मोर्चा प्रभारी आदित्य चौरे , झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कार्यालय प्रभारी विजय उरिया , अजा मोर्चा महामंत्री एवं सफाई संघ अध्यक्ष शरद घावरी . सफाई संघ के उपाध्यक्ष सतीश गौहर , अजा मोर्चा उपाध्यक्ष पुनीत कुमार , महामंत्री देवेंद्र घाँवरी , नगरपालिका कर्मचारी संघ प्रमुख बंटी गोयल , राजेंद्र पाठक विशेष सहयोगी रहे । बैठक का आभार सफाई संघ अध्यक्ष एवं अजा मोर्चा महामंत्री शरद घावरी द्वारा किया गया।