आज दिनांक 10/02/ 2023 को समय करीब 6:30 बजे खागा कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा कुंभी पुर मोड के बीच में नौबस्ता रोड पर एक मोटरसाइकिल द्वारा एक साइकिल में टक्कर मार लग जाने से साइकिल सवार चालक प्रकाश तिवारी पुत्र स्व0 भास्कर दत्त तिवारी उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी फतेहपुर टेकारी थाना खागा जनपद फतेहपुर रहने वाले को गंभीर चोट लग गई । और सूचना मिलने पर परिजनों द्वारा उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खागा लाया गया जहां पर उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर भेजा जाएगा ।
एमपी न्यूज कास्ट ब्यूरो संजय पटेल की रिपोर्ट फतेहपुर से।