कटनी ( 10 फरवरी )- विकास यात्रा के लिए जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा बड़वारा पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद को शासकीय जनजाति सीनियर बालक छात्रावास के छात्रों ने उपहार भेंट किया और उनके साथ सेल्फी ली। कलेक्टर ने छात्रों से मन लगाकर पढ़ाई करने का वादा लिया।
कलेक्टर श्री प्रसाद को छात्रावास के छात्र अनुज यादव और चंद्रकांत महोबिया सहित अन्य छात्रों ने उपहार भेंट किया और खेलकूद गतिविधियों सहित अपनी कोचिंग और पढ़ाई के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने बच्चों को पढ़ाई के लिए परीक्षा के मद्देनजर रखते हुए ”ऑल द बेस्ट“ कहकर शुभकामनाएं दिया। छात्रों ने कलेक्टर श्री प्रसाद से आग्रह कर उनका स्मृति स्वरूप ऑटोग्राफ लिया।
कलेक्टर श्री प्रसाद को अपने बीच पाकर छात्र फोटो खिंचवाने का लोभ संवरण न कर सके और उत्साहपूर्वक फोटो खिंचवाया एवं सेल्फी ली। कलेक्टर श्री प्रसाद ने छात्रों से पुनः जल्दी आकर चर्चा करने का वादा किया