कटनी (10 जनवरी ) – विकास यात्रा छठवें दिन कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के नेतृत्व में विकास यात्रा ग्राम पंचायत जुहला पहुंची। इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा जोर शोर से विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री जायसवाल द्वारा ग्रामीणों से संवाद किया तथा शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी तथा हितलाभ का वितरण किया गया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय जुहली में तीन लाख की लागत से निर्मित होने वाली बाउंड्रीबाल का लोकार्पण तथा ग्राम पंचायत जुहली में 3 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सी सी रोड एवं नाली का लोकार्पण कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल द्वारा उपस्थित जनों के साथ मिलकर किया जाकर विभिन्न सौगातें दीं।
इस अवसर मंडल अध्यक्ष संदीप दुबे ,मनीष दुबे ,महेश शुक्ला ,जगदीश पटेल ,जगदीश उरमलिया ,मनोज तिवारी,अभिषेक शर्मा,संकल्प अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल,दीपक सिंह,विवेक गुप्ता,चन्द्रेश मिश्रा, राममिलन पांडे,राजेन्द्र पटेल , तहसीलदार ,सी ओ कटनी सहित जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।