कटनी ( 10 फरवरी )- ग्राम पंचायत बड़वारा में विकास यात्रा के दौरान शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा में प्रदेश के वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने पहुंचकर छात्रों से संवाद किया तथा छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने की सीख दी।
श्री देवड़ा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा है, कि यदि “आप मेहनत करेंगे तो आगे बढ़ेंगे“ अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे। उन्होंने सदाचार तथा अनुशासन को छात्र जीवन के लिए आवश्यक बताते हुए कहा है, कि इन गुणों को अपने व्यवहारिक जीवन में शामिल करें। श्री देवड़ा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में सफल होने की शुभकामनाएं दी हैं।
प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा शासकीय जनजाति सीनियर बालक छात्रावास बड़वारा पहुंचकर स्नेह भोज में शामिल हुए। इस दौरान शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत जनप्रतिनिधि और अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।