सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। जिले में बुधवार को चारों विधानसभा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा में पूरे जोश और उमंग के साथ आमजन शामिल हुए। विकास यात्रा जिस गांव और शहर में पहुंच रही हैं वहां बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, महिलाए तथा वृद्धजन यात्रा में शामिल हो रहें है। कई गांवों में विकास यात्रा का ढोल नगाड़े और परंपरागत रीति से स्वागत किया जा रहा है। नर्मदापुरम में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के नेतृत्व में विकास यात्रा निकाली गई। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। साथ ही 13 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी किया गया। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी एवं विकास कार्यों से अवगत भी कराया। विकास यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, पात्रता पर्ची, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्व सहायता समूह को बैंक लिंकेज सहित अन्य योजनाओं से पात्र हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही पूर्व से लाभान्वित हितग्राही आगे आकर अपनी सफलता की कहानी स्वयं बयां कर रहे हैं। विकास यात्रा के दौरान जल जीवन मिशन के तहत नवीन नल जल योजना के साथ ही सड़क निर्माण, नाली निर्माण , जैसे अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है।
लाभांवित हितग्राहियों ने माना आभार –
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं विकास यात्रा के दौरान लाभान्वित हितग्राही आगे आकर शासन को धन्यवाद दे रहे हैं। विकास यात्रा के दौरान ग्राम मिसरोद के रहने वाले सदन गौर एवं सुखराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास मिलने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी , मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दिया। लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित नर्मदापुरम निवासी कुमारी अन्नपूर्णा यादव ने मामा मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। लाडली बेटी अमायरा गौर को लाडली लक्ष्मी योजना में सम्मिलित करने पर अमायरा की माता श्रीमती रीना गौर ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दिया।
नर्मदापुरम में 16 लाख से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास –
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने विकास यात्रा के दौरान 16 लाख से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। साथ ही हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया।
वार्ड 22 न्यू हनुमान नगर कॉलोनी में सार्वजनिक चबूतरा लागत 50 हजार एवं पेवर ब्लाक कार्य लागत 2 लाख 50 हजार, वार्ड 21 में पार्क परिसर में वाउण्ड्रीवाल लागत 2 लाख, वार्ड 19 प्राथमिक शाला आदमगढ़ में पेवरब्लॉक लागत 1 लाख रूपए, सीमेंट सड़क निर्माण वार्ड 23 मारूति नगर में लागत 5 लाख, चबूतरा निर्माण चंदन नगर में लागत 1 लाख, सीसी रोड निर्माण चंदन नगर में लागत 1 लाख, वार्ड 22 आशुतोष नगर एवं अभिषेक नगर में पेवर ब्लाक लागत 2 लाख रूपए, वार्ड 20 में बंगाली कालोनी में पेवर ब्लाक लागत 2 लाख , गुरूद्वारे के पास सीसी चबूतरा निर्माण लागत 1 लाख रूपए की लागत के कार्यो का भूमि पूजन किया गया। इसी तरह से वार्ड 23 शिवाजी नगर रसूलिया में दुर्गा मंदिर के पास चबूतरे पर शेड निर्माण लागत 1 लाख रूपए का लोकार्पण किया गया।