कटनी (08 फरवरी ) – जिले मे फाइलेरिया के प्रति जनजागरूकता पैदा करने और इस अभिनव अभियान मे कटनी जिले के नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से आपने क्विज का अनूठा नवाचार करते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने ऑन लाइन क्विज प्रतियोगिता की जानकारी दी। श्री प्रसाद ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि प्रदान करने की भी जानकारी दी। चतंहंजपांजदपण्बवउ में ऑनलाईन प्रतियोगिता क्विज का प्रदर्शन किया गया है तथा इससे संबंधित जानकारी 10 फरवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रर्दशित होगी तथा शाम 6 बजे परिणाम घोषित किये जायेगे।
क्विज में प्रथम पुरूस्कार राशि रूपये 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार राशि 5 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार राशि रूपये 3 हजार तथा चतुर्थ पुरस्कार राशि रूपये 2 हजार निर्धारित है। इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा।