छिंदवाड़ा. परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से विश्व के 167 देशों में मनाए जाने वाला मातृ – पितृ पूजन दिवस की धूम जिले सहित पूरे देश में है। बच्चों में , विद्यार्थियों में , युवाओं में अपने-अपने माता- पिता के प्रति पूज्य भाव प्रकट हो , उचित संस्कारों का सिंचन हो ; इस निमित प्रतिवर्ष यह आयोजन सम्पन्न करवाये जाते हैं। समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि जिले के अमरवाड़ा , परासिया , जुन्नारदेव , बिछुआ , सौंसर , आदि विकासखंडों में जगह – जगह मातृ-पितृ पूजन दिवस की संकीर्तन यात्रा निकाली जा चुकी है। इस प्रकार की संकीर्तन यात्रा देश के 650 जिला केंद्रों में भी निकाली गई है। देश में कार्यरत 2200 श्री योग वेदांत सेवा समितियाँ एवं 550 आश्रमों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा चुकी हैं। देशभर के स्कूलों में महामहिम राष्ट्रपति के पत्र क्रमांक S1 No P 1/B/ 0901180110/ एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पत्र क्रमांक 5402/cms/ P U B /2015 का हवाला देकर प्रदेश तथा देशभर में यह आयोजन सम्पन्न कराया जा रहा है । कार्यक्रम में बहुत सी राज्य सरकारे एवं स्थानीय जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहें हैं। सुपर पावर अमेरिका के राज्य केलिफोर्निया विधानसभा द्वारा विश्व के अन्य देशों में सफल आयोजन के निमित्त संत श्री आशारामजी बापू को सर्वोच्च सम्मान से भी समानित किया जा चुका है । मुख्य आयोजन 14 फरवरी को स्थानीय गुरूकुल के अलावा अन्य धार्मिक एवं समाजिक संगठनों द्वारा सम्पन्न होगा जिसकी व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही हैं । उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी भगवानदीन साहू ने दी।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*