कटनी। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा शिक्षा के साथ स्वरोजगार स्थापित करने के लिए दिए गए जैविक खेती प्रशिक्षण का सतत व्यापक मूल्यांकन परीक्षा ली जा रही है परीक्षा का निरीक्षण प्राचार्य डॉ सुधीर खरे द्वारा किया गया। विद्यार्थियों को डॉक्टर खरे ने जैविक खेती स्वरोजगार एवं परीक्षा से संबंधित जानकारी दिया। निरीक्षण के समय प्रशिक्षण समन्वयक डॉ वीके द्विवेदी एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे।