सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। शासकीय नर्मदा कॉलेज में विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कैरियर अवसर ओपन मेले का आयोजन दिनांक 10 फरवरी को किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कंपनियां अपने स्टॉल के साथ उपस्थित होंगी । प्लेसमेंट अधिकारी डॉ आलोक मित्रा ने जानकारी दी कि जो भी युवा कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं यदि कोई विद्यार्थी पंजीयन नहीं कर पाते हैं तो वे नर्मदा महाविद्यालय में अपने आवश्यक दस्तावेजों को साथ लेकर आएं पंजीयन समिति के पास ऑफलाइन पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध है। आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, एच. डी. एफ. सी. और एक्सिस बैंक सहित कंपनी कुल 32 कंपनियां आयोजन में सम्मिलित हो रही हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि कैरियर मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर का लाभ उठाएं।