सीमा कैथवास की रिपोर्ट
इटारसी। भारतीय बौद्ध महासभा न्यू यार्ड इटारसी द्वारा त्यागमूर्ति मातोश्री रमाई भीमराव आंबेडकर जयंती पर साईं कॉलोनी न्यू यार्ड में बड़े हर्ष के साथ मनाया गया। जिसमे उनके कठिन जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला गया। उनके त्याग के कारण ही आज हम सभी को डॉ बाबा साहेब से मिलवाया उनका त्याग ही है की वो थी इसलिए आज हम है, इसलिए आज आप और हम है, ये देन उन्ही के त्याग के कारण है हेम मिला। भूलो मत अध्यक्ष सुनील डोंगरे , प्रकाश इंगले शशिकांत आह्मड, चंद्रकांत बहारे, सोपान बलखंडे, मिलिंद रामटेके, हंसराज मोडघरे, कुंदन आगलावे, डेमाजी वाघमारे, हितेश डोंगरे, विश्वनाथ बलखंडे, विजय डोंगरे, चंद्रकांत बडगे, आनंद इंगले , राहुल वाघमारे एवं समस्त रमाबाई महिला मंडल के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।