सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । जिले के कर्तव्यनिष्ठ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आदिम जाति कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक (AC) मोहित भारती को मिल रही शिकायतों के पर कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर पद से उन्हे हटा दिया है। जिसके बाद से विभाग में बवाल मचा हुआ है । सूत्रों की माने तो इनके कार्यकाल की जांच हो तो गंभीर मामले सामने आ सकते हैं?? पद पर रहते हुए अधिकारी मोहित भारती अपने कार्य के प्रति भी गंभीर नहीं थे। जिसको लेकर मिल रही शिकायतों पर कलेक्टर श्री सिंह ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया हुआ है। बताया जाता है कि मोहित भारती के द्वारा विभागीय कार्यों में लापरवाही बरती जा रही थी और विभाग के प्रति जवाबदारी को गंभीरता से पालन नहीं कर रहे थे। सूत्रो की माने तो डिप्टी कलेक्टर सम्पदा मैडम को प्रभार दे दिया गया है। फिलहाल पूरा मामला सुर्खियों में आ गया है। जिसे लेकर विभाग में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। वही कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय कार्य में रुचि नहीं लेने के चलते पद से हटा दिया गया है।