सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अंतर्गत आने वाली सेवा सहकारी समितियों की बैठक जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे द्वारा जनपद पंचायत में की गई। बैठक में हितग्राहीयो को खाद्यान्न वितरण में हो रही परेशानी को लेकर चर्चा हुई एवं आने वाले दिनों में प्रत्येक पंचायत में सेवा सहकारी समितियों द्वारा कैंप का आयोजन कर समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। बैठक में मृगी अग्रवाल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नर्मदापुरम (ग्रामीण ) और सभी सहकारी समिति के सेल्समैन मौजूद रहे।