सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने विकास यात्रा के दौरान संत रविदास महाराज की जयंती के अवसर पर वार्ड 10 और वार्ड 12 स्थित मालाखेड़ी चौराहे में लगाएं चौपाल में विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, वार्ड 10 के पार्षद दौलत यादव एवं वार्ड 11 के पार्षद गणेश बाबरिया ,भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमित सदस्य सीमा कैथवास , भाजपा जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू बोकोरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विकास यात्रा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव सहित पार्षदगणों ने पोधरोपन का कार्य भी किया।