रामपुर बघेलान विधायक विक्रम सिंह विक्की भैया और रामपुर पुलिश बल मौके पर सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत सगौनी नंबर 3 में बीती रात किसी खूंखार जानवर द्वारा रामकृपाल पाल पिता स्व.गुलाबी प्रसाद पाल द्वारा पाली गई 53 भेड़ो में जानलेवा हमला किया जिसकी जानकारी भेड़ मालिक को सुबह तकरीबन 3:00 बजे हुई जिस पर उन्होंने रामपुर बघेलान थाने को सूचित किया जानकारी लगते हैं रामपुर बघेलान विधायक विक्रम सिंह के साथ रामपुर बाघेलान थाना से एस आई अल के मिश्रा प्रधान आरक्षक गिरजानन्दन तिवारी आरक्षक रामानुज दुबे मौके जिसमें तकरीबन 28 भेड़ो की जान जा चुकी थी वही 24 गंभीर रूप से घायल हैं उनके इलाज के लिए पुलिस द्वारा तत्काल पशु चिकित्सक डा अरुण कुमार शुक्ला और एस के वर्मा को बुलाया गया जिसमें उन्होंने आने के उपरांत उनका उपचार प्रारंभ किया जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वही ऐसी घटना को मद्द्येनजर रखते हुए विधायक श्री सिंह ने वन विभाग की टीम को सूचना दी और उस खूंखार जानवर पर नजर रखते हुए गांव को सुरक्षित रखने की बात कही।
*सतना से जिला ब्यूरो चीफ ऋषिकेश त्रिपाठी की खास रिपोर्ट,*