सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर 4 शनिवार को आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में विशेष जांच दल द्वारा पचमढ़ी तथा पिपरिया मार्ग में सघन जांच अभियान चलाया गया । जांच में पाई गई अनफिट गाड़ियों पर चलानी कार्यवाही करते हुए 8 चालान से 10500 रुपए राजस्व प्राप्त किया गया। आरटीओ विभाग की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जांच दल में प्रमुख रूप से हिमांशु जैन, कमल मंडलोई ,राकेश चौरे,गोलू मालवी आदि शामिल रहें।