सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम एवं वार्ड से होकर विकास यात्रा निकाली जाएगी। हितग्राहियों को हितभाल वितरण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही केंद्र एवं राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया जायेगा।
साथ ही स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र, सभी दिव्यांगजनों को परिक्षण उपरांत कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण भू अधिकार योजना के पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर लाभान्वित करने का कार्य भी प्राथमिकता से किया जाएगा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में किसी कारणवश छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को भी चिन्हित कर योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। ऐसे सभी नागरिकों से अपील है कि वे विकास यात्रा के दौरान अपने आवेदन करें।