सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम आदर्श महिला क्लब जो लगातार सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है
एंव प्राशासन को भी हमेशा सहयोग करता रहा है । इसी श्रंखला में आज 31 जनवरी मगंलवार को शासकीय जिला अस्पताल में स्थित जिला पोषण पुनर्वास केन्द्र नर्मदापुरम में जाकर बच्चों को कंबल एंव खिलौने दिये , ताकि बच्चों का मानसिक विकास हो सके एंव स्वस्थ भी रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था की संरक्षक एकता फौजदार , आदर्श महिला क्लब की अध्यक्ष एंव जिला रेडक्रास प्रबंध समिति की सदस्य नीरजा फौजदार , नीता ओशीन , रचना मस्ते , ज्योति जैन , अनामिका जैन , कल्पना जैन , भावना चावरा , अनीता जैन एंव सरकारी हॉस्पिटल से डॉं शुभम सरकार , मेडीकल ऑफीसर, शेरसिंह बड़कुर, पोषण पुनर्वास केन्द्र से डायटिशियन स्वाति दुबे , सुधा यादव , साधना दुबे , अमरा सूरमा , आरती शर्मा के साथ बच्चे एंव बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। क्लब की अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने कहा आज फौजदार धर्मशाला में कार्यक्रम में आने से मन को बहुत सकून मिला , ससुर जी की स्मृति में फौजदार भवन सरकार को बनाकर दिया । जिसका उदघाटन करने पूर्व राज्यपाल स्वा बलराम जाखड़ के द्वारा किया गया था।