सीमा कैथवास की रिपोर्ट
इटारसी । श्री रामानुज संप्रदाय की अष्टगादी में प्रधान एवं प्रथम श्री तोताद्रि (श्री वनमामलै रामानुज जीयर गादी) के 31वें पीठाधीपति श्रीमत परमहंसेत्यादि श्री मधुरकवि वनमामलै रामानुज जीयर स्वामी जी का भव्य स्वागत इटारसी नगर मध्यप्रदेश में श्री श्री 1008 श्री सुदर्शनाचार्य स्वामी जी महाराज एवं युवराज स्वामी रामकृष्णाचार्य जी के द्वारा हुआ। संपूर्ण भारत से आए हुए श्रीमान भागवती द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया । श्री श्री तोताद्रि स्वामीजी इटारसी में निर्माण होने वाले श्री वैकुंठ सुदर्शन धाम के निर्माण स्थल पर पधारे। श्री तोताद्रि स्वामीजी का श्रीगुरु स्थान इटारसी में कालक्षेप (प्रवचन) हुआ ।