रिपोर्टर शुभम सहारे
प्रदेश सरकार द्वारा 29 जनवरी के प्रदेश व्यापी भोपाल में होने वाले आंदोलन के तीसरे चरण मे किसी कारण वश से अनुमति मिलने के कारण प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 29 जनवरी को जिला मुख्यालय पर ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन कर, अजाक्स संगठन छिंदवाड़ा के साथ मिलकर, कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया जायेगा,। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सतीश गोंडाने एवं अजाक्स संघ के जिला अध्यक्ष एस.बी. इवनाती द्वारा बताया गया कि संयुक्त मोर्चा
की एवं अजाक्स संघ की 24 सूत्री मांगों के संबंध में क्रमशः पदोन्नति बैकलॉग पदों की भर्ती, sc-st कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों का निराकरण, पुरानी पेंशन बहाली ,शिक्षकों नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने, लिपिकों की वेतन विसंगति मंत्रालय के समान ,समय मान वेतनमान दिए जाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मियों सोर्स कर्मी शिक्षकों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं वन कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों, आयुष कर्मी एवं अन्य सभी संवर्ग की लंबित मांगों को पूर्ण किए जाने हेतु सभी संघों के साथी एक साथ मिलकर दिनांक 29 जनवरी 2023 को दोपहर 2:00 से 4:00 तक धरना प्रदर्शन
एवं सायं 4:00 रैली एवं ज्ञापन का कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट ग्राउंड छिंदवाड़ा के सामने आयोजित किया गया है । संयुक्त मोर्चा एवं अजाक्स संघ के सभी पदाधिकारीयो, अजय डेहरिया मोहन कुमार डेहरिया लाल सिंह भलावी अरविंद कावरेती डॉ डीके सलेवा आरआर मोडखरे ,नवरेती , बीके मसराम , संयुक्त मोर्चे के डॉक्टर एम के मौर्य, रमेश शर्मा हेमंत चौहान प्रमोद शर्मा दयालाल डेहरिया संजीव कपाली विनोद मालवीय नारायण ढकने सजीर कादरी राजिम कुरेशी आरिफ कुरेशी मतीन खान मालती सिंगारे साधना राजोरिया, अरविंद भट्ट रामाजी पाठे, विनोद डेहरिया, राघवेंद्र वसूले, एवं संयुक्त मोर्चे के समस्त पदाधिकारियों ने अनुरोध किया गया है कि जिले के सभी तहसील ब्लाक एवं जिला मुख्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारी कर्मचारी, संगठनों, कर्मचारी साथियों से अनुरोध है किया गया है कि शतप्रतिशत उपस्थित होकर हमारी 24 सूत्रीय मांग के समर्थन मै ज्ञापन हेतु एकता का परिचय देते हुए दोपहर 2:00 बजे कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा स्थित ग्राउंड में सभी साथी एकजुटता दिखाते हुए आयोजित धरना आंंदोलन को सफल बनाए l अजाक्स संघ की रैली प्रातः 12:00 बजे से रानी दुर्गावती चौक खजरी से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट ग्राउंड छिंदवाड़ा पहुंचेगी एवं सभी साथी दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक कलेक्टर छिंदवाड़ा प्रांगण में धरना प्रदर्शन देंगे । तत्पश्चात सायं 4:00 बजे रैली निकाली जाकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है