सिलौंडी के समीपवर्ती ग्राम कछार गांव में दिगम्बर मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज के मुखरमिंद से आज से राम कथा का शुभारंभ हुआ है । सात दिवसीय राम कथा में आज प्रथम दिन मुनि श्री ने भगवान श्री राम के जन्म से लेकर विवाह तक की कथा को विस्तार से सुनाया है । मुनि श्री ने बताया कि जिस प्रकार सीता माता की माँ ने अपनी पुत्री को सास ससुर को आपने माँ पिता मानकर उनकी सेवा करने का निर्देश दिया था ।उसी प्रकार हम को भी अपनी पुत्री को अच्छे संस्कार देते हुए सास सासु को अपने माँ पिता मनाने का निर्देश भी देना होगा । भगवान राम की तरह एक संकल्प लेना होगा कि हम जीवन मे एक स्त्री जो कि पत्नी को छोड़कर अन्य स्त्री को पुत्री ,माँ ,बहन की नजर से देखूंगा ।
कथा के दौरान कटनी ए एस पी सुनील जैन का आगमन भी हुआ । ए एस पी ने मुनि श्री का आशीर्वाद लिया साथ ही पंच कल्याण स्थल की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया है । कथा में जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ,डॉ प्रशान्त राय मण्डल अध्यक्ष भाजपा , कछार गांव सरपंच कैलाश चन्द्र जैन ,पंचो संतोष कुमार सरपंच सिलौंडी ,शैलेश जैन अध्यक्ष जैन समाज कछार गांव बड़ा , पूर्व सरपंच डर मनमोहन राय ,गुलाब चन्द्र जैन मनीष बागरी महामंत्री , अमीर चन्द्र जैन ,आकाश जैन ,राजेन्द्र जैन ,लकी जैन जागरूकता अध्यक्ष धीरज जैन आदि सैकडों लोग की उपस्थिति रही है ।