संतोष चौबे
आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन राज्य मंत्री तथा पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने आगामी 5 से 25 फरवरी तक संचालित होने वाली विकास यात्रा के सफल आयोजन व क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर यात्रा की तैयारियों तथा गतिविधियों के बारे में चर्चा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी से सकारात्मक व सेवाभाव के साथ विकास यात्रा को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि हितग्राही सम्मेलन, सभा व यात्रा से जुड़ी अन्य गतिविधियों के लिए समयावधि में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में यात्रा रूट चार्ट के बारे में भी चर्चा हुई।
—-
प्रभारी मंत्री श्री कावरे ने कहा कि 5 फरवरी को संत रविदास जयंती के मौके पर यात्रा का शुभारंभ होगा। इस दौरान विकासखण्ड स्तर पर आयुष शिविर भी लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की भांति वंचित हितग्राहियों को सरकारी योजना के लाभ से लाभांवित किया जाएगा। विकास यात्रा को अलग स्वरूप प्रदान करने में सभी के सहयोग की बात कही। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए यात्रा प्रभारी व नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर आवश्यक तैयारी करें। सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को भी यात्रा व सरकारी योजनाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान करने के लिए कहा। बताया गया कि जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में तीन यात्राओं का आयोजन किया जाएगा।
—-
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रतिदिन यात्रा के उपरांत एसडीएम द्वारा जिला कलेक्टर को यात्रा की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया जाए। यात्रा में सभी जिला अधिकारियों को शामिल होने और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा से यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। इसी प्रकार अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त अवधि में जिला कलेक्टर एवं यात्रा के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ की अनुमति के बगैर मुख्यालय न छोड़ें। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी से संबंधित फोल्डर रखने सहित विधायकगण को भी फोल्डर उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि द्वारा भी पहल कर वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
—-
खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि विधानसभावार नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्रा में सहभागिता के लिए लोगों को पूर्व सूचना दी जाए। यात्रा के दौरान सरकारी योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों के जीवन में आए बदलाव के बारे में भी चर्चा करें। शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण भी किया जाए। यात्रा के दौरान स्थानीय भजन मण्डली को भी शामिल करें। लोकप्रिय खेल का आयोजन करने के साथ ही शहीदों व महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और श्रमदान व स्वच्छता पर भी कार्य किया जाए। नशा से मुक्ति के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा में यह भी सुनिश्चित करें कि पात्रता की श्रेणी वाला कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। गरीबी रेखा, मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना, आवास योजना के हितग्राहियों का चिन्हांकन भी किया जाए। खनिज मंत्री ने विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन के लिए अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा यात्रा के दौरान गरीबी रेखा, राशन, पेंशन व आवास योजना सहित अन्य योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से लाभंावित करने के लिए कहा।
प्रभारी मंत्री ने की नवाचार की सराहना
—-
कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने बैठक के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की शिकायतों के निराकरण के लिए किए गए नवाचार और स्थानीय स्तर पर निराकरण व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्राम जनसुविधा केन्द्र की स्थापना, अधिकारियों द्वारा ग्राम भ्रमण, प्रत्येक पंचायत में योजनाओं की जानकारी की आसानी से उपलब्धता, अधिकारियों के नाम, पदनाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों के फोल्डर व निरीक्षण पंजी संबंधी जानकारी, ग्राम चौपाल इत्यादि के बारे में अवगत कराया। प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन के नवाचार की सराहना की।
स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से की चर्चा
—
प्रभारी मंत्री ने बैठक के उपरांत एनआईसी कक्ष में स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से विकास यात्रा के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के पश्चात् जनता की सेवा का यह एक प्रकार से दूसरा अवसर प्राप्त हुआ है। सभी निकाय अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए जनता से संपर्क स्थापित कर संवाद करें और पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाएं।