सिलौंडी : आज सिलौंडी के जय स्तम्भ में आज महात्मा गांधी की पुण्य तिथि और भारत जोडो यात्रा के समापन पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने
झंडा फहराया है गांधी जी की पुण्य तिथि मनाई है जिसमें ग्राम के वरिष्ठ कांगेसी एवं युवाओं ने गांधी जी के
जीवन पर प्रकाश डाला है ।
उनके छाया चित्र तिलक और पुष्प माला डालकर उनको याद किया है ।
इस अवसर मंडलम अध्यक्ष नीरज राय ,युवक कांग्रेस मंडलम अध्यक्षबपंडित रवि अवस्थी ,वरिष्ठ रजनीकांत राय ,शंकर लाल राय ,सतेंद्र राय ,प्रहलाद सेन पूर्व उपसरपंच , सौरभ राय मोनू भईया ,दीपू जैन जिला महामंत्री ,
,अश्वनी राय सेक्टर अध्यक्ष ,पुनीत सेन सेक्टर अध्यक्ष ,सूरजप्रसाद राय ,रवीकेश्वर राय , रघुवीर सिंह ठाकुर ,शिवा नामदेव ,विजय महोबिया धीरज जैन आदि रहे है ।