सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नर्मदापुरम सहित जिले की समस्त सामुदायिक , प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में सोमवार 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं भारत की स्वतंत्रता में अपने जीवन का बलिदान देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया गया। साथ ही राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सकों, पैरामेडिकल, मैदानी एवं कार्यालयीन स्टाफ ने जिले को कुष्ठ रोग मुक्त करने का संकल्प सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ने दिलाया। डॉ देहलवार ने जिले के सभी नागरिकों, जन प्रतिनिधियों एवं समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद देते हैं कि हम अपने देश को चेचक और पोलियो मुक्त बना चुके हैं ,उसी तरह अपने देश को कुष्ठ मुक्त बनाएंगे। कुष्ठ का उपचार सभी सरकारी स्वास्थ संस्था में निशुल्क उपलब्ध है, कुष्ठ रोग को हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुष्ठ के संभावित रोगियों की पहचान कर रही हैं। जिला कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम के संयोजक गोविंद सराठे ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के शरीर के रंग से हल्के पीले फीके दाग धब्बे, हाथ पैरों में झनझनाहट, चेहरे में तैलीय, तामिया चमक, शरीर में गठान है तो ऐसे व्यक्ति कुष्ठ से संभावित हो सकते हैं,जिन्हें यथाशीघ्र सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच करवानी चाहिए, उपचार में देरी करने से यह बीमारी विकृत पैदा करती है एवं प्रारंभिक अवस्था में इसकी पहचान कर ठीक किया जा सकता है और विकृति का भी बचाव हो सकता है, किसी भी प्रकार के अंधविश्वास एवं गलत धारणा पर विश्वास ना करें l प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी सुनील साहू ने बताया कि 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को हम स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के रूप में मनाते हैं एवं कुष्ठ मुक्त भारत बनाने के सभी प्रयास करेंगे। कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा 30 जनवरी से प्रारंभ होकर 13 फरवरी तक जिले के सभी ग्रामो मे आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम घर घर जाकर संभावित कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उन्हें निशुल्क उपचारित किया जाएगा। आज सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में बीएमओ की उपस्थिति में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण रखकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।