कटनी( 30 जनवरी )- कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोमवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और श्रद्धांजलि दी।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों का पुण्य स्मरण भी किया। यहां इस दौरान कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों ने मौन रखकर विश्व में अमन, शांति और भाईचारे का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।