सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। नर्मदपुरम का सुप्रसिद्ध संत श्री शिरोमणि रामजी बाबा मेला का आगाज हो गया है। हिंदू मुस्लिम एकता और सद्भावना का प्रतीक संत श्री शिरोमणी रामजी बाबा मेले के शुभारंभ के अवसर पर प्रारंभिक तैयारियां प्रारम्भ हो चुकी हैं। आज नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के निर्देशन एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव तथा सीएममो नवनीत पाण्डेय के नेतृत्व में मां नर्मदा जयंती एवं नगर के गौरव दिवस के सफलतापूर्वक कार्यक्रम के
पश्चात अब हिंदू एवं मुस्लिम एकता एवं सद्भावना के प्रतीक संत श्री रामजी बाबा मेला का शुभारंभ 3 फरवरी से प्रारम्भ होने जा रहा है। यह मेला 15 फरवरी 2023 तक आयोजन हेतु प्रारंभिक तैयारियां गुप्ता ग्राउंड में आरंभ हो चुकी हैं । नगर पालिका परिषद द्वारा संत श्री रामजी बाबा मेला स्थल गुप्ता ग्राउंड की समुचित साफ-सफाई उपरांत दुकानों , झूला , चकरी, हाट बाजार इत्यादि हेतु भूमि का लेआउट आरंभ कर दिया गया है , एवं दुकानों का वितरण आवंटन 2 एवं 3 फरवरी 2023 से मेला स्थल पर आरंभ कर दिया जावेगा। अतः समस्त दुकानदारों , व्यवसायियों एवं झूला चकरी इत्यादि बाहर से आने वाले व्यापारियों से अनुरोध है कि वह 2 एवं 3 फरवरी 2023 को मेला स्थल , गुप्ता ग्राउंड पर उपस्थित होकर आवंटन प्राप्त कर सकते है।